Rewari News :: गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर बाबा फरीद आशियाना वृद्ध आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रेवाड़ी में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर बाबा फरीद आशियाना वृद्ध आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन। पटौदी आश्रम से महंत स्वामी धर्मदेव ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में करीब 65 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।


श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें वार्षिक शहीदी दिवस के पावन अवसर पर रविवार को आशियाना वृद्धाश्रम रेवाड़ी में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा भाव से ओतप्रोत आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट, श्री राम शाखा (भारत विकास परिषद, रेवाड़ी) तथा रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें मानवता के सेवाभावी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा वंदे मातरम् के सामूहिक वंदन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज हम सभी उनके बलिदान को याद करते हुए रक्तदान के माध्यम से जीवनदान का संकल्प ले रहे हैं। यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे शहर के लोग, विशेषकर युवा वर्ग, इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समाजसेवियों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा युवाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम ने सेवा, समर्पण और त्याग का सुंदर संदेश दिया। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ, जो कि न केवल जिला रेवाड़ी बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा।


शिविर में रक्तदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी इस नेक कार्य में योगदान देकर यह साबित किया कि समाज में अभी भी मानवता की भावना जीवित है। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सिख समाज के प्रतिनिधि सरदार कृपाल सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोत्तम बलिदान के बारे में सभी आगंतुकों को अवगत कराया। 


कार्यक्रम के दौरान बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश राजपाल ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। किसी का जीवन बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर इस आयोजन से हम सबको त्याग और सेवा की प्रेरणा मिलती है।” वहीं, भारत विकास परिषद की श्री राम शाखा के अध्यक्ष सीए जतिन सैनी ने कहा कि “हमारा उद्देश्य समाज में रक्तदान को एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में स्थापित करना है। हर व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए तथा ऐसा करने से रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ होता है।”


रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान क्लब के निरंतर सेवा प्रयासों का हिस्सा है तथा रोटरी क्लब समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जोड़ने के लिए सदैव तत्पर है। शिविर के संचालन में एसजेएमसी ब्लड बैंक के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने रक्त संग्रह, जाँच और सुरक्षित भंडारण की पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित किया। सभी प्रतिभागियों को रक्तदान के पश्चात फलों का रस एवं पोषण युक्त नाश्ता और चिकित्सा परामर्श भी दिया गया।


कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, स्वयंसेवकों, डॉक्टरों और सहयोगी संस्थाओं का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया गया कि भविष्य में इस तरह के सेवा कार्यक्रमों को और व्यापक रूप में आयोजित किया जाएगा ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी के कारण जीवन से हाथ न धोना पड़े। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें