रेवाड़ी शहर के अनेक नागरिकों ने उपायुक्त की मार्फत मुख्यमंत्री को इस आशय का ज्ञापन प्रेषित किया कि रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल /ट्रामा सेंटर को एन एच 71 भगवानपुर की 7 एकड़ 7 कनाल 9 मरला जमीन पर ही बनाया जाए। शहर वासियों ने कहा कि वर्तमान सिविल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर काफी भीड़ भाड़ क्षेत्र में है। चारों तरफ शिक्षण संस्थाएं, बैंक है। लो लेवल पर है बरसात में जोहड़ बन जाता है। ट्रामा सेंटर एवं सिविल हॉस्पिटल के बीच सड़क बहुत भिड़ी है ,जिससे यातायात और मरीजों का आना जाना बाधित होता है । आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। चारों तरफ घनी आबादी है। 300 बेड का हॉस्पिटल बनाने के लिए जगह भी कम है। ट्रामा सेंटर भी निचले पायदान पर है। पार्किंग की भी कोई जगह नहीं है। इन तमाम पहलुओं के मद्देनजर 2019 में हरियाणा सरकार ने यहां से शिफ्ट करने का सही फैसला लिया था और शिफ्टिंग का शहर वासियों ने स्वागत भी किया था । इन 8 वर्षों में सिविल हॉस्पिटल शिफ्ट करने की और भी जरूरत आ खड़ी हो गई है। परंतु अब शिफ्टिंग का विरोध करना और इसे यही बनाए रखना शहर वासियों एवं जिला के आम जन के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से गलत है।
वहीं एन एच 71 की जगह पर हॉस्पिटल बनाना हर तरह से उपयुक्त है। शासन प्रशासन ने जनहित में इस जगह का चयन किया था। नव निर्मित प्रस्तावित बस स्टैंड से नजदीक है। पर्याप्त जमीन है, भविष्य में एक्सटेंशन के काम आ सकती है। शहर के एकदम साथ है। रेवाड़ी नगर निगम बनेगा तो आस पास के गांव निगम का हिस्सा बन जायेगे। नव निर्मित प्रस्तावित बस स्टैंड से वर्तमान हॉस्पिटल ढाई किलोमीटर की दूरी पर है। एन एच 71 के साथ देहली, जयपुर, रोहतक की मेडिकल सुविधाओं के लिए कनेक्टिविटी भी है।
ज्ञापन में कहा गया कि रेवाड़ी के पेयजल के लिए 10 एकड़ जमीन देने का शहर भगवानपुर का सदा आभारी रहेगा। शहर वासियों ने कहा कि हर लिहाज से एन एच 71 सबसे उपयुक्त जगह है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से लालचंद, सूबेदार सतीश सेक्टर 18, लेफ्टिनेंट राजाराम, अनूप सिंह, मीर सिंह विजयनगर, सूरत सिंह विजयनगर, रिटायर्ड मुख्याध्यापक हरिओम, विजय सिंह, अभय सिंह अर्जुननगर, परमानंद मधुविहार, जगदीश साधुनगर, पुनीत वार्ड न 5 रेवाड़ी, सतीश यादव वार्ड न 4, राजेश किरयाना स्टोर, राजेश रामनगर रेवाड़ी,राकेश आनंद नगर, रामफल यादव, मंजीत सिंह, कृष्ण कुमार, प्रवक्ता कृष्ण कुमार, बीरेंद्र यादव, यशपाल, दौलत राम धारूहेड़ा चुंगी, अशोक कुमार सेक्टर 15 समेत काफी संख्या में नागरिक थे।
शहर के नागरिकों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर शहर के एक एक घर जाकर अभियान चलाएंगे। नागरिकों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार इसको अहम का सवाल ना बनाए , उनकी प्रतिष्ठा एन एच 71 पर हॉस्पिटल /ट्रामा बनाने में ज्यादा है। 147 दिन से स्वास्थ्य मंत्री के होम जिला में जनता स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है, इसका संदेश ठीक नहीं जा रहा है। संघर्ष कमिटी से बातचित करके तुरंत कदम उठाए जाए। स्वास्थ्य के मुद्दे को मुद्दा हीन ना बनाया जाए। इससे सरकार की साख भी सवालों के घेरे में आ रही है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें