रेवाड़ी में अजय कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य बावल प्रधान के द्वारा बाबा गोपालदास मंदिर (टींट) में ओपन जिम और खोरी मैदान (स्टेडियम) में सुसज्जित जिम का उद्घाटन करवाया गया ताकि मंदिर परिसर के पवित्र वातावरण में आस-पास के लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें एवं युवा पीढ़ी के बीच शारीरिक शक्ति बढ़ाने की उमंग बढ़े।
प्रधान जी युवा होने के साथ-साथ गाँव के अनुभवी उम्रदराज लोगों के साथ सामंजस्य से काम करते हैं ताकि नई पीढ़ी व अनुभवी पुरानी पीढ़ी के बीच विचारों व संस्कारों का आदान-प्रदान हो सके। अजय कुमार व्यवहारिक रूप से सज्जन व्यक्ति हैं व इनके सान्निध्य में होने वाला विकास कार्य पूर्ण रूप से सुचारु एवं व्यवस्थित है। इनके द्वारा प्राचीन शिव मंदिर (टींट) में पूर्ण रूप से व्यवस्थित शीतल पेय (वॉटर कूलर) का उद्घाटन किया गया ताकि ग्रीष्म ऋतु में लोगों को शीतल जल से राहत मिल सके। इनके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें