Bhagalpur news:बिहार में बनने जा रही है महागठबंधन की सरकार: सुप्रिया श्रीनेत
ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की चेयरपर्सन सह प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भागलपुर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी जनसभा पर कई सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जुमलेवाज हैं आज फिर उन्होंने सिर्फ और सिर्फ जुमला ही कहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2020 के चुनाव के दौरान जो वादे और दावे भागलपुर सहित आसपास के इलाकों के लिए किए थे, वह आज तक पूरा नहीं किया गया है। भागलपुर और सीमांचल का क्षेत्र सहित पूरा बिहार आज भी पूरे देश में सबसे पिछड़े इलाकों की गिनती में आता है। भागलपुर का पौराणिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय हो या फिर स्मार्ट सिटी भागलपुर कहीं भी कुछ काम अब तक नहीं हुआ है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता यहां ही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार पुराने दिनों को याद कर अपने पक्ष में अपने गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लोगों से अपील कर रहे हैं। लेकिन वह यह बताएं कि देश में 11 वर्षों से और बिहार में 20 वर्षों से उनके गठबंधन की सरकार ने क्या काम किया है। प्रधानमंत्री के द्वारा 1984 और 1989 के देंगे को लेकर कांग्रेस को जवाबदेह ठहराए जाने पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी जी कब गुजरात के 2002 देंगे पर कुछ कहेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मोदी को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री तक करार दे दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा अब इतने निचले स्तर की हो गई है कि वह कट्टा की बात अपने संबोधन के दौरान करते दिख रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को भागलपुर पहुंचकर स्वदेशी की याद आई। जबकि प्रधानमंत्री ऊपर से नीचे तक केवल और केवल विदेशी ब्रांड ही पहनते हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने गिरिराज सिंह पर जमकर हमला करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह को दूसरे मजहब और दूसरे के परिवार में क्यों झांकने की जरूरत है। वह केवल जहर ही उगलते हैं। भगवान उनको सद्बुद्धि दे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भागलपुर से बीजेपी कैंडिडेट रोहित पांडे के द्वारा दायर किए गए 2020 और 2025 के कल्पना में उनके स्नातक की डिग्री के वर्ष के अंतर पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार में उपमुख्यमंत्री भी दसवीं पास नहीं है, लेकिन वह बीएसटी की डिग्री का दावा करते हैं, तो बगल के झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे पर बिना नाम लिए उनके डिग्री पर भी सवाल खड़े किये। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहले चरण का मतदान बिहार में संपन्न हो चुका है और महागठबंधन जीत की ओर अग्रसर है। डिजिटल पर्ची में छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी, लेकिन बिहार के मतदाता काफी सजग हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें