Bhagalpur News:एनटीपीसी कहलगांव में वैण्डर मीट का आयोजन


ग्राम समाचार, भागलपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के उपलक्ष्य में एनटीपीसी कहलगांव के सुजाता प्रेक्षागृह में आयोजित वैण्डर मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख रवीन्द्र पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन, एनटीपीसी गीत तथा उपस्थित वैण्डर प्रतिनिधियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाकर किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में वैण्डर प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे आयोजन का माहौल अत्यंत प्रेरणादायक और गरिमामय बना। इस वैण्डर मीट का मुख्य उद्देश्य एनटीपीसी और वैण्डरों के बीच पारदर्शिता, निष्पक्षता, उत्तरदायित्व और आपसी विश्वास के संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाना था। अपने संबोधन में रवीन्द्र पटेल ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति में निष्ठा, पारदर्शिता और साझेदारी को मजबूत करने का माध्यम है। एनटीपीसी के विकास में वैण्डरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी उपलब्धियाँ आपसी सहयोग, समय पर कार्य निष्पादन और नैतिक आचरण पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि सतर्कता का अर्थ केवल जाँच-पड़ताल नहीं, बल्कि निरंतर सुधार और जागरूकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है तथा किसी भी प्रकार का दबाव, अनुचित लाभ या कदाचार संगठन की छवि को प्रभावित करता है। ऐसी स्थिति होने पर इसकी सूचना तत्काल सतर्कता विभाग को देने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में सी एंड एम, एचआर तथा एक्सक्यूशन विभागों द्वारा वैण्डरों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन प्रस्तुतियों से वैण्डरों को प्रक्रियाओं की पारदर्शिता, अनुपालन एवं कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिली।

साथ ही, वैण्डरों को उनके कार्यों के प्रति जागरूक किया गया और संगठन के नियमों एवं मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। चर्चा सत्र के दौरान वैण्डरों ने अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए। प्रक्रियाओं को और सरल, प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने संबंधी कई सार्थक बिंदुओं पर सहमति बनी। इस अवसर पर श्री मनोरंजन परिदा महाप्रबंधक ओ एंड एम, श्रीनाध मारिसेट्टी महाप्रबंधक मेंटेनेंस एवं प्रशासन, भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन तथा संबंधित विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें