Rewari News :: अमित स्वामी 'मैडल आफ एक्सीलेंस तथा गोल्ड मैडल' से सम्मानित हुए


वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के 'एम्बेसडर एट लार्ज', यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी को वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन द्वारा 'मैडल आफ एक्सीलेंस तथा गोल्ड मैडल' से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान हाल ही में तबलीसी जॉर्जिया में आयोजित मिस एवं मिस्टर ग्लोबल बाडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भेंट किया जाना था परन्तु अमित स्वामी कुछ निजी व्यवस्ताओं के कारण इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सके। इस कारण से वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन द्वारा यह सम्मान उन्हें सम्मानपूर्वक भिजवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी पिछले लगभग तीन दशकों से भारत एवं विश्व भर में बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के उत्थान, विकास, प्रचार व प्रसार के लिए प्रयासरत हैं। उनके इस योगदान के फलस्वरूप उन्हें यह सम्मान भेंट किया गया है। अमित स्वामी ने यह सम्मान संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ सांझा किया। 


इस अवसर पर हरचंद जांगड़ा, सोनू यादव, सुरेश कुमार, खुशी राम गौड़, जितेन्द्र कुमार, गौरव, धर्मवीर, रामू चौधरी, बाबी, संजय कुमार, चेतन, अजीत सिंह, ईश्वर पहलवान, संजय यादव उपस्थित थे। सभी ने अमित स्वामी को सम्मान प्राप्ति पर बधाई व शुभकामनाएं दी। अमित स्वामी ने कहा कि वह यह प्रतिष्ठित सम्मान पाकर अभिभूत है तथा बाडी बिल्डिंग खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें