Godda News: सरकारी संस्थानों में चोरी का खुलासा, 6 गिरफ्तार / भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा पुलिस ने सरकारी स्कूलों और संस्थानों से लगातार हो रही चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों और पंचायत भवनों जैसे संस्थानों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इन घटनाओं के संबंध में विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने इनकी रोकथाम और अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि दियाजोरी गांव में कुछ अपराधी चोरी का सामान छिपाकर रखे हुए हैं। इस सूचना पर, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने महागामा, मुफस्सिल, बलबड्डा, मेहरमा और पथरगामा थाना पुलिस को मिलाकर अलग-अलग छापेमारी दल गठित किए।

इन दलों ने महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी गांव में सिकंदर अंसारी और शौकत अंसारी के घरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, स्कूलों और पंचायत भवनों से चोरी किए गए सरकारी सामान के साथ-साथ सिकंदर अंसारी के घर से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार सिकंदर अंसारी और शौकत अंसारी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर, इस मामले में संलिप्त चार अन्य अभियुक्तों अशफाक अंसारी, एनामूल अंसारी, विनय कुमार जायसवाल और गोपाल यादव को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर मेहरमा थाना क्षेत्र से विभिन्न मामलों में चोरी किए गए सामान को बरामद कर जब्त किया गया।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड अनुसंधान में अन्य तथ्यों के प्रकाश में आने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जप्त सामनों में एक अवैध देशी कट्टा, 08 एम.एम. का गोली मिसफायर 3 पीस, एच.पी. कंपनी का टैब 03 पीस, Acer कपनी का थीन क्लाइड-09 पीस, Acer कंपनी का की बोर्ड 11 पीस, Acer कंपनी का माउस 10 पिस, ज़ेब्रोनिक्स कंपनी का हेडफोन- 01 पीस, नेटवर्कींग वायर-10 पिस, एडॉप्टर-09 पीस, ग्रे कलर प्रिंटर केबल- 01 पिस, चार फीट का लोहे का सबल- 01 पिस, तीन फीट का लोहे का सबल 01पिस, आरी ब्लेड- 01पिस, एक Maruti Car, एक स्कॉर्पियो, विभिन्न कंपनी का बैटरी 05 पीस, विभिन्न कंपनी का इन्वर्टर 02 पिस, विभिन्न कंपनी का प्रिंटर 04 पिस, एल.इ.डी. टी.वी.-01पिस, बायोमेट्रिक थंब मशीन 01 पिस, सीपीयू-01पिस, मोटर स्टार्टर सी.आर.आइ.कंपनी का 01 पीस

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें