Godda News: भीषण सड़क हादसा में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

 


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते शुक्रवार की रात्रि जिला के बेलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ीचक मोड़ के पास मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन के आमने-सामने के भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार पड़ोसी बिहार राज्य के शादी सिमान पुर निवासी नीरज मंडल का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों द्वारा खबर पाकर घटना स्थल पर पहुंची मेहरमा थाना की पुलिस ने घायलों को मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया। इलाज दौरान एक और युवक अमित कुमार की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीसरा युवक संदीप कुमार मंडल का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर मृतक युवक कई मीटर तक घिसटते चला गया। थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है और धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन की शिनाख्त के लिए पुलिस तत्परता से जुट गई है।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें