Bhagalpur News:एनडीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के विधायक सह महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने बुधवार को अपने चुनाव प्रचार के क्रम में जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत गुरूद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक कर किया, इसके उपरान्त वे अपने जनसम्पर्क अभियान के लिए निकल पड़े। इसके उपरान्त श्री शर्मा वार्ड संख्या 09 के भूतनाथ मन्दिर, कुम्हार टोला, यादव टोला, धानुक टोला वार्ड सं० 10 के नया टोला, बिन्दटोला, वार्ड सं० 33 के मध्य विद्यालय बरहपुरा के पास, इदगाह गली, मिरदाहा लेन, चाँदनी चौक, पूरब टोला बरहपुरा, दक्षिण टोला बरहपुरा, उत्तर टोला बरहपुरा, इस्लामनगर, वार्ड सं० 19 के रामसर, वार्ड सं0 21 के शंकर टॉकिज मुहल्ला भट्ठा रोड के विभिन्न मुहल्लों के मतदाताओं से मिलकर उनसे आगामी 11 नवम्बर को ईवीएम के क्रमांक 01 के हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी दिलाने हेतु अपील किया। श्री शर्मा ने अपने दौरे के क्रम में कहा कि मैंने अपने विगत कार्यकाल में भागलपुर के सभी वार्डों में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के सड़क, नाला, पेयजल हेतु प्याउ एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। श्री शर्मा ने कहा कि आप मुझे एक बार पुनः मौका दिजीए मैं आपको सुविधा सम्पन्न, विकसित एवं शान्ति सौहार्द से युक्त भागलपुर बनाकर दूँगा तथा विधान सभा में आपके अधिकारों की रक्षा के लिए सदा आवाज बुलन्द करता रहूँगा। इस जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ रमण यादव, तिरूपतिनाथ यादव, विजय महतो, विकास सिंह, निरंजन पंडित, इप्तिखार खान, किशोर कुमार, मनोज यादव, मिथुन यादव, सोईन अंसारी, मो० डब्लू, फ्रूटी, सादिक हसन, मो० फिरोज, मो० असफाक, नंद गोपाल, नियाज इब्राहिम, वक्की कुमार, चन्दन हरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें