ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के विधायक सह महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज अपने चुनाव प्रचार के क्रम में वार्ड संख्या 48 के शिवपुरी कॉलोनी, वार्ड 49 के कैलाशपुरी कॉलोनी, शीतला स्थान, मिरजानहाट चौक, वार्ड नं0 51 के वारसलीगंज, महमदाबाद, टावर चौक, माणिकपुर, मोदीनगर वार्ड नं0 27 मायागंज सामुदायिक भवन, मस्जिद लेन, आर०ई०ओ० ऑफिस कुप्पाघाट रोड, मुस्तफापुर इमामबाड़ा, मुस्तफापुर नीचे टोला, मुस्तफापुर मस्जिद कुप्पाचाढ गेट, मायागंज मुख्य मार्ग, थाना चौक, मायागंज दुर्गास्थान, पुरानी दुर्गास्थान निचला टोला, मायागंज मुशहरी, वार्ड सं० 12 ललमटिया चौक सहित विभिन्न स्थानों पर घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया एवं विगत कार्यकाल में अपने द्वारा कराये गये विकास कार्यों का हवाला देकर आगामी 11 नवम्बर को ईवीएम के संख्या एक पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया। श्री शर्मा ने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में भागलपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थापना की भागलपुर के प्रत्येक वार्डों में सड़क, नाला एवं पेयजल हेतु प्याउ का निर्माण कराया।
शहर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करवायी। महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रत्येक घर की महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह दिलाउँगा, लोगों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतु उद्योगों की स्थापना की जायेगी। इस दौरे में उनके साथ मुन्ना कुमार झा, काली साह, मोनू साह, राजा, राजन कुमार, बबलू साह, पप्पू साह, सुशील कुमार साह, शंकर सिंह, राकेश किशोर, अमन साह, दीपक कुमार, राजेश कुमार सिंह, ऋषि रंजन, गौतम सिंह, सोईन अंसारी, सीमू खान, निकेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिमन्यु यादव, मो० शकील, मो० शिराज, मो० पिन्टु, मो० तलामुल, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें