ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मुंबई में 4 से 7 नवंबर तक आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के लिए झारखंड की टीम रविवार तड़के 5 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए झारखण्ड फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम झारखंड में गोड्डा के पांच सदस्य शामिल हैं जिनमें कप्तान सह प्रदेश महासचिव मनीष सिंह के अलावा भोला पासवान, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश कोतवाल सहित कोच चंदन कुमार के नाम शामिल हैं। श्री झा ने बताया कि टूर्नामेंट में ईस्ट जोन से सिर्फ बंगाल और झारखंड को शामिल किया गया है।
जिला दिव्यांग क्रिकेट संघ के संरक्षक अमित राय ने रविवार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर टीम को गंतव्य के लिए रवाना किया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें