रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने आज एक मीटिंग की और फैसला लिया की जो 5 तारीख को मीटिंग होनी थी वह अब 7 तारीख को होगी। समय सिंह प्रधान जी ने बताया कि 7 तारीख को जो मीटिंग होगी उसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल की अध्यक्षता में मीटिंग होगी।
किसान मजदूर की मांगों पर चर्चा होगी और संगठन का एक बहुत बड़ा विस्तार भी होगा। उन्होंने बताया की फसल बीमा का जो पैसा है उसका किसानों को नहीं मिल रहा है। पंजीकरण करने में भी बहुत समस्या आ रही है। और बाजरा भी औने पौने दामों में खरीद रहे हैं। धान की भी बहुत भारी समस्या है। तथा अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों पर भी चर्चा होगी। और डीसी साहब या एसडीएम साहब को मौके के ऊपर किसान भवन में ज्ञापन सौंपा जाएगा। तो रेवाड़ी के किसान मजदूर से यूनियन के पदाधिकारीयो ने विनती की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 7 तारीख की मीटिंग में सुबह 10 बजे अनाज मंडी किसान भवन में पधारे। इस मौके के ऊपर जिला कार्यकारिणी प्रधान राजेंद्र कुमार गेरा ,महिला जिला प्रधान मुन्नी बूढ़पुर ,मनीषा यादव, राजकुमार, शीशराम साहब, वेद सुल्तानिया, रोशन लाल दरोगा व अन्य कई किसान नेता मौजूद रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें