दिल्ली विश्वविद्यालय से NSUI के उपाध्यक्ष राहुल झांसला का स्वागत पगड़ी व माला पहनाकर किया गया। शुभम् चौधरी, सौरभ यादव, सागर चौधरी, भावेश यादव का स्वागत पगड़ी पहनाकर एडवोकेट त्रिलोक तोंगड व अमन तोंगड़ के निवास स्थान सेक्टर तीन पर किया गया।
जिसमें भीम सैन गौड़, कैलाश प्रधान, कृष्ण कुमार तोंगड़, राजपाल सरपंच, डॉ बिट्टू, सुंदर सूबेदार, शेर सिंह,मोनू राव पार्षद, लाला चौहान, जयकरण तोंगड़, एडवोकेट हिमांशु सिराधना, अमित यादव, मोनू तोंगड़, एडवोकेट हर्षित, सचिन यादव, हिमांशु तोंगड़, इशू आदि उपस्थित रहे

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें