रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस वर्ष NDA लिखित परीक्षा 2025 (II) में Rewari ज़िले से सर्वाधिक चयन (Highest Selection) राज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का हुआ है।
विद्यालय के निम्न विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया है –
अभिनव पुत्र राकेश कुमार, आर्यन पुत्र चरण सिंह, सिद्धार्थ शर्मा पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा, शुभम शर्मा पुत्र राकेश कुमार, शुभम यादव पुत्र राकेश कुमार, शुभम पुत्र राजेश सिंह, हेमंत पुत्र रणधीर शर्मा, निशिकांत पुत्र कमर सिंह, तनमय सिंह पुत्र अजीत सिंह और तनमय कौशिक पुत्र अखिलेश कौशिक।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। विद्यालय के चेयरमैन श्री राजेंद्र सैनी जी ने सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा –“यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि राज इंटरनेशनल स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन का प्रमाण भी है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी आने वाले समय में देश की सेवा के लिए अग्रसर हो रहे हैं। NDA में Rewari ज़िले से सर्वाधिक चयन हमारे लिए ऐतिहासिक पल है।”
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सैनी, श्री जितेंद्र सैनी, श्री हेमंत सैनी एवं प्राचार्य श्री कुलदीप जांगिड़ ने भी सभी सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की। राज इंटरनेशनल स्कूल सदैव अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें