ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुवार को मवेशी अस्पताल मैदान पर पशुपालन पदाधिकारी द्वारा मेला नहीं लगाने दिए जाने से आक्रोशित घाट पथरगामा काली पूजा समारोह समिति के सदस्यों ने अर्ध निर्मित काली प्रतिमा को गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एन एच 133 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। समिति के लोगों ने बताया कि मवेशी अस्पताल मैदान में काली मेला लगाने हेतु पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा जेसीबी के माध्यम से मैदान की साफ कराई गई थी। मैदान के गड्ढे को मिट्टी देकर समतल कर दिया गया था। काली पूजा समिति के लोगों का कहना है कि काली पूजा के आयोजन में मेला लगाने के लिए हमेशा मवेशी अस्पताल मैदान का उपयोग किया जाता रहा है। उसी उद्देश्य से उस मैदान को जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई कराया गया था और गड्डे को मिट्टी से भरकर समतल किया गया था। लेकिन प्रशासन की ओर से वहां मेला नहीं लगाने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया गया है।
सड़क जाम की सूचना पाकर पथरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी पथरगामा नितेश कुमार गौतम पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार द्वारा समझा बूझकर बताया गया कि मेला लगाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है। सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा को कमेटी के लोगों को एक लिखित आवेदन देकर मेला लगाने की परमिशन लेना चाहिए उनके आदेश पर ही मेला लगाया जा सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सी.ओ. पथरगामा नितेश कुमार गौतम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश मिलते ही पूजा कमेटी के लोगों को मेला लगाने के संबंध में बता दिया जाएगा। प्रभारी सी ओ के इस आश्वासन पर मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा सड़क जाम हटा लिया गया।लगभग 3 घंटे तक एन एच 133 जाम लगा रहा। जाम लगने की वजह से सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे रहे सवारी परेशान रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें