ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के चर्चित कहलगांव विधानसभा सीट से शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी रजनीश यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के मौके पर जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोग सड़कों पर उतर आए। पूरे क्षेत्र में रजनीश यादव ज़िंदाबाद और तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। नामांकन दाखिल करने के बाद रजनीश यादव ने कहा कि कहलगांव की जनता की सेवा करना मेरा संकल्प है। युवाओं, किसानों और मजदूरों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कहलगांव की जनता का प्यार और समर्थन उन्हें इस बार बड़ी जीत दिलाएगा।
रजनीश यादव ने कहा कि वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को लेकर जनता के बीच पहुंचे हैं और इस चुनाव में कहलगांव की जनता इस लक्ष्य को पूरा करेगी। नामांकन के दौरान क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाए, फूल-मालाओं से स्वागत किया और अपने नेता के समर्थन में नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि रजनीश यादव गोड्डा के विधायक और झारखंड सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव का पुत्र हैं।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें