Godda News: खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गोड्डा से पहलवानों का जत्था रांची रवाना
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट :- झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में खेलो इंडिया के तहत 18 एवं 19 अक्टूबर को रांची में आयोजित एस.जी.एफ.आई. अंडर 19, अंडर 17 एवं अंडर 14 बालक - बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गोड्डा से पहलवानों का 26 सदस्यीय दल गुरुवार शाम ट्रेन से रवाना हुआ। टीम के बालक वर्ग में अंडर 19 आयु स्पर्धा के लिए शामिल मो.अहसान, प्यारेलाल यादव, मो. साजिद, सिंटू रजक, राम चंद्र मंडल, गुरुदेव पूर्वे, आयुष कुमार, स्नेहाशीष कुमार गुप्ता, अनिमेष बेरा एवं जीत कुमार को अंडर 17 आयु वर्ग में शामिल चंद्रशेखर रविदास, मो.जिब्राइल, सन्नी राज, ओम कुमार, पार्थ चंद्रा, कृष्णा, एवं अमन कुमार को, अंडर 14 वर्ग में शामिल प्रीतम पासवान, आदर्श कुमार, आदित्य हांसदा, अभिषेक कुमार एवं मोहित कुमार को, अंडर 19 बालिका वर्ग में शामिल सुगंधा कुमारी एवं पूजा सोरेन को तथा टीम मैनेजर एवं कोच के रूप में टीम में शामिल क्रमशः भवानंद साह एवं राहुल कुमार को मौके पर उपस्थित जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा एवं उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा सहित शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षक अजय कुमार, नीरज कुमार सिंह, सन्नी भारती एवं अनंत कुमार यादव ने अपनी शुभकामनाएं देकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें