ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को हनवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-परसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों (आपस में गोतिया/हिस्सेदार) के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें सा०-परसा, थाना-हनवारा, जिला-गोड्डा निवासी मोहम्मद हिदायत अली का 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हारुन रशीद की मृत्यु हो गई थी एवं दो व्यक्ति अब्दुस शुभान उम्र करीब 27 वर्ष पिता मो० मोबारक हुसैन सा० बिशुनपुर थाना बसंतराय एवं मो० असद उम्र करीब 32 वर्ष, पिता मो० हारून रसीद, सा०-परसा, थाना-हनवारा, जिला-गोड्डा गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिस संबंध में हनवारा थाना कांड संख्या- 48/25 दि0-18.10.2025 सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है। इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना में शामिल पाँच प्राथमिकी अभियुक्तों क्रमशः मोहम्मद शरीफ का 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली, स्वर्गीय मोहम्मद लतीफ का 65 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शरीफ का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अतहर, शेख शिफारत का 40 वर्षीय पुत्र अब्दुल रजाक, और मोहम्मद शरीफ का 40 वर्षीय पुत्र जफरुल उर्फ जफर को गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में इस्तेमाल दो लाठी एवं एक कुदाल को विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज रविवार को न्यायालय गोड्डा में उपस्थापन उपरान्त जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी टीम के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए लगातार छापामारी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापामारी टीम में पु०नि० उपेन्द्र कुमार महतो, महागामा प्रभाग, पु०अ०नि० राजन कुमार राम, थाना प्रभारी, हनवारा, पु०अ०नि० शिव दयाल सिंह, थाना प्रभारी, महागामा, पु०अ०नि० अमित मार्की, थाना प्रभारी, बलबड्डा, पु०अ०नि० सत्यदीप, मेहरमा थाना, पु०अ०नि० रौशन कुमार, थाना प्रभारी, ललमटिया, स०अ०नि० विजय कुमार राम, हनवारा थाना सहित थाना सशस्त्र बल सामिल थे।
Godda News: जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत दो घायल तथा पांच गिरफ्तार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को हनवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-परसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों (आपस में गोतिया/हिस्सेदार) के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें सा०-परसा, थाना-हनवारा, जिला-गोड्डा निवासी मोहम्मद हिदायत अली का 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हारुन रशीद की मृत्यु हो गई थी एवं दो व्यक्ति अब्दुस शुभान उम्र करीब 27 वर्ष पिता मो० मोबारक हुसैन सा० बिशुनपुर थाना बसंतराय एवं मो० असद उम्र करीब 32 वर्ष, पिता मो० हारून रसीद, सा०-परसा, थाना-हनवारा, जिला-गोड्डा गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिस संबंध में हनवारा थाना कांड संख्या- 48/25 दि0-18.10.2025 सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है। इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना में शामिल पाँच प्राथमिकी अभियुक्तों क्रमशः मोहम्मद शरीफ का 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली, स्वर्गीय मोहम्मद लतीफ का 65 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शरीफ का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अतहर, शेख शिफारत का 40 वर्षीय पुत्र अब्दुल रजाक, और मोहम्मद शरीफ का 40 वर्षीय पुत्र जफरुल उर्फ जफर को गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में इस्तेमाल दो लाठी एवं एक कुदाल को विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज रविवार को न्यायालय गोड्डा में उपस्थापन उपरान्त जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी टीम के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए लगातार छापामारी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापामारी टीम में पु०नि० उपेन्द्र कुमार महतो, महागामा प्रभाग, पु०अ०नि० राजन कुमार राम, थाना प्रभारी, हनवारा, पु०अ०नि० शिव दयाल सिंह, थाना प्रभारी, महागामा, पु०अ०नि० अमित मार्की, थाना प्रभारी, बलबड्डा, पु०अ०नि० सत्यदीप, मेहरमा थाना, पु०अ०नि० रौशन कुमार, थाना प्रभारी, ललमटिया, स०अ०नि० विजय कुमार राम, हनवारा थाना सहित थाना सशस्त्र बल सामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें