Godda News: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गोड्डा जिला इकाई द्वारा शोक सभा का हुआ आयोजन।
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गोड्डा जिला इकाई द्वारा गुलजारबाग स्थित संघ भवन के कार्यालय में बी डी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यक हिदायत सिद्दीकी के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें संघ के अध्यक्ष शम्स परवेज़ और सचिव आशुतोष पांडेय ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अध्यक्ष शम्स परवेज़ ने कहा कि शिक्षक हिदायत सिद्दीकी एक मृदुभाषी,मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे,उनके निधन से शिक्षक समाज ने एक होनहार शिक्षक खो दिया है। सचिव आशुतोष पांडेय ने कहा कि उनके निधन से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है।उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गोड्डा जिला इकाई समेत पूरा शिक्षक समाज इस दुःख की घड़ी में मरहूम हिदायत सिद्दीकी के परिवार के साथ है।शम्स परवेज़ ने आश्वस्त किया कि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा उनके परिवार को हर तरह की मदद मुहैया करवाई जाएगी। झारोटेफ के संयुक्त सचिव सज्जाद आलम ने कहा कि शिक्षक हिदायत सिद्दीकी असामयिक मौत से शिक्षक समाज में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है ।शोक सभा में शिक्षक सज्जाद आलम ,संजय कुमार,दिनेश बेसरा,जितेंद्र महतो,जितेंद्र कुमार,मो जहीर, इम्तियाज आलम, दाऊद आलम, अबु हसनात ,खगेंद्र महतो,शिवप्रसाद उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें