रेवाड़ी में यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने संस्था के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में आयोजित एक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के पावन पर्व को पटाखों के बिना दीपकों की रोशनी के साथ मना कर पर्यावरण के रक्षक बनें क्योंकि पटाखों से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण व जल प्रदूषण तो होता ही है साथ ही पटाखों में हानिकारक रसायन जैसे जिंक, फास्फोरस, सल्फर इत्यादि होते हैं जिससे हमारे शरीर को सांस, दमा, किडनी, त्वचा, आंख, हृदय रोग जैसी बीमारियां होती हैं।
ये हमारी नैतिक जिम्मेवारी है कि दीपावली के इस पावन पर्व पर पटाखों की बजाए दीपकों के प्रकाश से जगमग करें व इसमें अभिभावक भी अपनी जिम्मेवारी निभाएं। पटाखों से प्रदूषण, विभिन्न प्रकार के रोगों के साथ-साथ हानिकारक दुर्घटनाएं भी होती है। इसलिए पटाखा रहित दीपावली मना कर पर्यावरण के रक्षक बनें। इसके लिए अमित स्वामी ने बैठक में उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को इस संदर्भ में आमजन को प्रेरित करने को कहा। बैठक में हरचंद जांगड़ा, अतुल सक्सेना, ईश्वर पहलवान, ललित गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, पारस चौधरी, मनीष गुप्ता, महेन्द्र पहलवान, आमीर यादव, रमेश शर्मा, राजेन्द्र सैनी, सोनू यादव, मनीष यादव, तुषार आहूजा, श्याम लाल सोनी, विकास, गौरव हरित आदि उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें