Godda News: साइबर ठगी कर रहे एक साइबर ठग गिरफ्तार



ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को संध्या गस्ती के समय करीब 7.05 बजे गुप्त सूचना मिली कि ग्राम सरोतिया में नदी पुल के आगे सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठ कर साईबर ठगी कर रहे है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देशानुसार ग्राम सरोतिया पहुँचा तो सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के मदद से भाग रहे व्यक्ति का पिछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर अपना नाम हरदयाल मंडल उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्व0 रामजीवन मंडल सा0 कसवा गोड्डा थाना गोड्डा (मु0) जिला गोड्डा बताये। भागने का कारण पुछने पर इनके द्वारा टाल मटौल किया गया, लेकिन कड़ाई से पुछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि मैं यहाँ पेड़ के नीचे बैठकर साईबर ठगी का काम करते है । पकडाये व्यक्ति के पास से 1. एक हरा रंग का आई फोन 11 मोबाईल जिसमें Airtel का सीम लगा हुआ जिसका मोबाईल नम्बर 9973864899 एवं पैंट के बाँया पॉकेट से एक ब्लु रंग का Redmi मोबाईल जिसमें Airtel सीम लगा हुआ जिसका सीम नम्बर-899133922196528621U, 3. दाहिना पॉकेट से तीन पीस एटीएम कार्ड (i) येस बैंक विजा प्लेटिनम कार्ड नंबर 4545430852690612 (ii) ओमनी कार्ड रूपे प्रीपेड कार्ड नंबर- 8173920005960110, (iii) इक्विटास बैंक विजा प्लेटिनम कार्ड नंबर- 4061564601030516 लिखा हुआ बरामद हुआ । इस संदर्भ में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या-212/2025 दिनांक-28.10.2025 धारा 316(2)/318(4) भा0द0वि0 एवं 66(C )/66(D) IT Act के तहत कांड अंकित किया गया है । कांड में गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापामारी दल में दिनेश कुमार महली पु0नि0 सह थाना प्रभारी नगर थाना गोड्डा, पु0अ0नि0 अंकित कुमार झा, नगर थाना गोड्डा। पु0अ0न0 भोलानाथ दास, नगर थाना गोड्डा। पु0अ0नि0 संजय कुमार सिंह, नगर थाना गोड्डा। नगर थाना रिजर्व गार्ड एवं टाईगर मोबाईल शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें