अखिल भारतवर्ष यादव महासभा के बैनर तले विश्व प्रसिद्ध रेजांगला युद्ध के शूरवीरों में अति शूरवीर अमर शहीदों के माटी कलश यात्रा का हरियाणा दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को रेवाड़ी में आगमन होगा।
रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में रेजांगला शहादत का यशोगान करते हुए प्रदेश संयोजक रमेश राव पायलट के नेतृत्व में यात्रा सिविलियन अहीर धाम रेजांगला युद्ध स्मारक पर प्रातः 10 बजे पहुंच रही है। यात्रा का स्मारक पहुंचने पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। रेवाड़ी जिले के सभी रेजांगला शहीद परिवारों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। शहादत को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नगर के सर्कुलर रोड पर परिक्रमा करते हुए यात्रा महेंद्रगढ़ के लिए रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को छपरा बिहार से चलकर देश के 18 प्रदेशों से होते हुए 18 नवंबर को दिल्ली जंतर-मंतर पर यात्रा का समापन होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें