ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा साप्ताहिक हाट के समीप नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल केडिया के द्वारा फीता काटकर जिला आयुष समिति के तत्वाधान में आयुष चिकित्सक डॉ संजीव कुमार और डॉ दीप्ति कुमारी तथा योग प्रशिक्षक चंद्रगुप्त कुमार के अगुवाई में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय ओस्टियोआर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलेस्केलेटल विकारों का निदान हेतु मुफ्त आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू किय गया। आज के शिविर में डॉ० द्वारा गठिया, स्नायु रोग, अर्थरइटिस, मांसपेशिया, तांत्रिक गार्डन पीठ एवं अन्य अंगों में दर्द का सहित जिर्ण हड्डी रोग के साथ साथ रक्त चाप, रक्त शार्करा का मुफ्त जाँच कर आयुष पद्धति द्वारा इलाज किया गया। आज के शिविर में कुल 85 रोगियों की जाँच की गई।
Pathargama News: दो दिवसीय मुफ्त आस्टियोअर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलेस्केलेटल शिविर का शुभारंभ
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा साप्ताहिक हाट के समीप नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल केडिया के द्वारा फीता काटकर जिला आयुष समिति के तत्वाधान में आयुष चिकित्सक डॉ संजीव कुमार और डॉ दीप्ति कुमारी तथा योग प्रशिक्षक चंद्रगुप्त कुमार के अगुवाई में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय ओस्टियोआर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलेस्केलेटल विकारों का निदान हेतु मुफ्त आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू किय गया। आज के शिविर में डॉ० द्वारा गठिया, स्नायु रोग, अर्थरइटिस, मांसपेशिया, तांत्रिक गार्डन पीठ एवं अन्य अंगों में दर्द का सहित जिर्ण हड्डी रोग के साथ साथ रक्त चाप, रक्त शार्करा का मुफ्त जाँच कर आयुष पद्धति द्वारा इलाज किया गया। आज के शिविर में कुल 85 रोगियों की जाँच की गई।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें