ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला कैरम संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय "पंडित रणजीत झा मेमोरियल 18 वीं जिला कैरम प्रतियोगिता" के दूसरे दिन शनिवार को सबजूनियर बॉयज के विजेता खिताब पर सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा के आयुष कुमार लाहा ने खिताब पर कब्जा जमाया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के वली अख्तर तथा आयुष कुमार महतो क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। जुनियर बॉयज वर्ग में वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के छात्र अमन कुमार विजेता जबकि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अर्पण राज उपविजेता रहे। दूसरी ओर महिला वर्ग के खिताब को बरकरार रखते हुए कैरम क्वीन काव्य श्री ने अपना दबदबा कायम रखा। उपविजेता का खिताब फरजेन जहूर ने अपने नाम किया। उक्त जानकारी देते हुए संघ के सचिव, स्व. झा के पंचम पुत्र सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया की चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले तथा पुरस्कार वितरण होगा। प्रतियोगिता के संचालन में अंपायर राहुल कुमार एवं जीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र दास एवं ज्ञानस्थली के शिक्षक आलोक कुमार पांडेय उपस्थित थे।
Godda News: पण्डित रणजीत झा मेमोरियल कैरम- आयुष, अमन एवं काव्या ने जीता खिताब ताब
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला कैरम संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय "पंडित रणजीत झा मेमोरियल 18 वीं जिला कैरम प्रतियोगिता" के दूसरे दिन शनिवार को सबजूनियर बॉयज के विजेता खिताब पर सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा के आयुष कुमार लाहा ने खिताब पर कब्जा जमाया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के वली अख्तर तथा आयुष कुमार महतो क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। जुनियर बॉयज वर्ग में वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के छात्र अमन कुमार विजेता जबकि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अर्पण राज उपविजेता रहे। दूसरी ओर महिला वर्ग के खिताब को बरकरार रखते हुए कैरम क्वीन काव्य श्री ने अपना दबदबा कायम रखा। उपविजेता का खिताब फरजेन जहूर ने अपने नाम किया। उक्त जानकारी देते हुए संघ के सचिव, स्व. झा के पंचम पुत्र सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया की चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले तथा पुरस्कार वितरण होगा। प्रतियोगिता के संचालन में अंपायर राहुल कुमार एवं जीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र दास एवं ज्ञानस्थली के शिक्षक आलोक कुमार पांडेय उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें