ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला कैरम संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्म शती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय "पंडित रणजीत झा मेमोरियल 18 वीं जिला कैरम प्रतियोगिता" के पहले दिन शुक्रवार को बालिका वर्ग खिताब पर बेथेल मिशन स्कूल की साक्षी मरांडी ने अपने ही विद्यालय की संगीता कुमारी टुडू को पराजित कर कब्जा जमाया। बेथेल मिशन स्कूल की ही एंजेल माही टुडू तीसरे स्थान पर रही।
समाचार लिखे जाने तक बालक वर्ग के मुकाबले जारी थे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन लोक मंच सचिव एवं स्व. पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र सर्वजीत झा, पुत्रवधु सह महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ नूतन झा, नेशनल अंपायर सह जिला कैरम संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं कैरम क्वीन कही जाने वाली प्रसिद्ध खिलाड़ी काव्य श्री ने कैरम खेल कर किया। संघ के सचिव, स्व. झा के पंचम पुत्र सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया की चैंपियनशिप के तहत शुक्रवार एवं शनिवार को क्रमशः सब जुनियर एवं जूनियर बालक - बालिकाओं के जबकि तीसरे और अंतिम दिन रविवार को सीनियर वर्ग के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित टीम दिसंबर के अंत में जामताड़ा में संभावित राज्य कैरम प्रतियोगिता में गोड्डा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के संचालन में राहुल कुमार, जीत सिंह एवं अमन कुमार की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव अमरेंद्र सिंह बिट्टू, ज्ञानस्थली के शिक्षक अनंत तिवारी एवं आलोक कुमार पांडेय के अलावा स्व. झा की पौत्री नुपूर नंदिनी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें