ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट :- जिला कैरम संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय "पंडित रणजीत झा मेमोरियल 18 वीं जिला कैरम प्रतियोगिता" के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को पुरुष वर्ग के एकल खिताब पर सुमित कुमार झा ने कब्जा जमाया। मो. शहजाद खान उपविजेता रहे जबकि मो. इंतेखाब आलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ युगल स्पर्धा का खिताब इंतेखाब आलम एवं मो. शहजाद की जोड़ी ने मनीष सिंह एवं सुमित झा की जोड़ी को पराजित कर अपने नाम किया।
विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं लोक मंच सचिव सह स्व. झा के तृतीय सुपुत्र सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन संघ के सचिव, स्व. झा के पंचम पुत्र एवं इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में बोर्ड अंपायर राहुल कुमार, अमन कुमार एवं जीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा, अखिल कुमार झा एवं विपिन चंद्र दुबे, संयुक्त सचिव अमरेंद्र सिंह बिट्टू एवं आकाश कुमार, कबड्डी के एनआईएस कोच प्रियव्रत परमेश एवं ज्ञानस्थली के शिक्षक एस. एस. झा उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें