ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मां काली पूजा समिति के साथ गोड्डा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने शनिवार को पथरगामा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मां काली मंदिर परिसर में ही पूर्व की भांति मेला लगाने की बात कही और सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजन करने का आग्रह किया। एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि पूरा प्रशासन समिति के साथ है, लेकिन समिति सदस्यों का भी दायित्व है कि वे प्रशासन को हर संभव सहयोग दें ताकि पूजा और मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। मां काली पूजा समिति के सदस्यों ने भी एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने बातों से सहमति जताते हुए मंदिर परिसर में ही मेला लगाने पर सहमति दी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मेला स्थल को लेकर चल रहा विवाद एसडीओ बैद्यनाथ उरांव के वार्ता के बाद पूरी तरह समाप्त हो गया है। अब मेला पूर्व की भांति मंदिर परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख अवधेश शाह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहित मेला समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें