Bhagalpur News:रंगोली एवं दीया सजावट प्रतियोगिता आयोजित
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंडस स्कूल भागलपुर में आयोजित रंगोली एवं दीया सजावट प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया। रंगोली परंपरा का आस्था का प्रतीक है साथ ही साथ इसका ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। यह फर्श पर चावल के आटे, सिंदूर, हल्दी, रोली और प्राकृतिक रंगों के साथ-साथ फूलों की पंखुड़ियों, रंगीन रेत और रासायनिक रंगों के प्रयोग से संभव होता है। बच्चों ने जहाँ पशु पक्षी के चित्र बनाए वहीं प्रकृति के अनेक अंगों जैसे झील, झरने तथा पहाड़ियों को भी जीवंत रूप में दर्शाया। साथ ही साथ अपनी भावनाओं को समाज में रखने हेतु शहीदों के और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं को ऐसी आकृति दी, जिसको देख सभी गमगीन हो गए। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने हर एक कलाकृति को गहराई से केवल देखा ही नहीं बल्कि उसमें निहित भावना को भी महसूस कर बच्चों को इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया तथा दीपावली और छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएँ दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें