नगर में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हुई अहम बैठक
धर्मांतरण, लव- जिहाद, गौ- तस्कर पर रोक हेतु चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला मुख्यालय अंतर्गत लोहिया नगर के हनुमंत अखाड़ा मंदिर परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश सह मंत्री चंदन तिवारी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री कन्हैया लाल उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत विजय महामंत्र श्रीराम जयराम जय जय राम के साथ हुई जहां सभी ने सुर में सुर मिला कर मंत्रोच्चारण किया। उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। वहीं प्रदेश सहमंत्री ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती देना, जनहित में कार्य करना एवं समाज को सही दिशा दिखाना है। बैठक के दौरान जिले भर में हनुमान चालीसा केंद्र खोलने की बात कही गई साथ ही हिंदू सुरक्षा व संगठन पर जोर दिया गया। प्रांत संगठन मंत्री ने धर्मांतरण, लव- जिहाद, गौ- तस्करी पर रोक लगाने को लेकर जन जागरण अभियान चलाने की बात कही। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिवाली पूजा के उपलक्ष्य पर जरूरतमंदों के बीच कपड़े और मिठाइयां बांटी जाएंगी। इस मौके पर कुछ युवाओं को पद के साथ जिम्मेदारी भी दी गई जिसमें जीत सिंह को राष्ट्रीय बजरंग दल का नगर संयोजक नियुक्त किया गया। अमित ठाकुर को जिला संयोजक नियुक्त किया गया। मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत सह मंत्री चंदन तिवारी, विभाग अध्यक्ष सोनू झा, पूर्व जिला अध्यक्ष जतिन भारद्वाज, पूर्व जिला संगठन मंत्री अमित कुमार, बमबम चौबे, आकाश तिवारी, प्रदीप कुमार, जीत सिंह, नीरज कुमार, कुमार राहुल, रवि कुमार, विष्णु कुमार, राहुल राज, हर्ष झा, अमन कुमार, रूद्र भगत, रितिक सिंह राजपूत, आकाश सोनी सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें