Godda News: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा में 42 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास,किसानों और महिलाओं के लिए दी नई सौगातें


ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट: गोड्डा जिले में गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री एवं महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने 42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 39 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से भतखोरिया में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण और 2 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से खरखोदिया में पुल एवं ईंट सोलिंग निर्माण कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत फूलमाला और पगड़ी पहनाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी विशेष सहयोग राशि दी जा रही है। इसके अलावा मैय्या सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

मंत्री ने कहा कि भाड़ा बराज का कायाकल्प किया गया है, और आने वाले समय में क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य किए जाएंगे। ग्रामीणों की हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम में झामुमो नेता एवं प्रखंड अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, जिला सचिव सुभाष मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, अंचलाधिकारी मदन महालां, थाना प्रभारी तरुण कुमार सिंह, तथा अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें