रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की नई पहल के तहत सरकारी गर्ल्स कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योति यादव और डॉ. नरेंद्र दहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. ज्योति यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा एवं पटका भेंट कर किया। यह रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन द्वारा पिछले दो महीनों में आयोजित दूसरा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम था। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मैमोग्राफी जांच भी की गई। यह मोबाइल बस रेवाड़ी में महिलाओं की जांच के लिए आई, जिससे इस क्षेत्र की महिलाओं को लाभ मिला।
क्लब की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने प्रारंभिक अवस्था में ब्रेस्ट कैंसर की जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार की महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें। विशेष वक्ता डॉ. सविता चोपड़ा, जो ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता टीम की चेयरपर्सन भी हैं, ने छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर की स्वयं जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि यह बीमारी शुरुआती चरण में पहचान ली जाए तो पूरी तरह से ठीक की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करने के लिए ब्रेस्ट कैंसर पर एक फिल्म भी दिखाई।पारस हॉस्पिटल की डॉ. सोनाली करनवाल ने ब्रेस्ट कैंसर के विभिन्न चरणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में 350 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुआ, जिसके बाद एक अन्य छात्रा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में रचित बक्शी, सीए अभिषेक अनेजा, ज्योति गुप्ता, अनुराधा सैनी, राहुल जैन, डॉ. सुचेता, डॉ. रितु चौधरी, डॉ. मनीष तनेजा, डॉ. सुनीता, नरेंद्र सिंह, नीतू चौधरी, तमन्ना वर्मा, वेद प्रकाश कथूरिया, जतिन अनेजा तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं दीं और रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नवीन अदलखा ने कॉलेज प्रशासन के सहयोग की सराहना की और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इसी स्थान पर सर्वाइकल वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने छात्राओं को अपने शैक्षणिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. वंदना पोपली ने अपने जीवन के उदाहरणों से छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संदेश दिया। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच संचालन डॉ. सुनीता ने सफलतापूर्वक किया। उन्होंने कॉलेज के लिए कुछ मांगें मुख्य अतिथि के समक्ष रखीं, जिनके पूरा करने का आश्वासन डॉ. वंदना पोपली ने दिया। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव अनुकूल शर्मा ने वक्ताओं, कॉलेज प्रशासन एवं सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे ही जागरूकता शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें