Pathargama News: पुलिस की छापेमारी में चोरी के तीन वाहन बरामद चार गिरफ्तार



ग्राम समाचार, पथरगामा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा पुलिस को चोरी हुई वाहन की बरामदगी में एक बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस ने चोरी हुई वाहन गुरुवार को बरामद कर लिया। थाना में पी सी के दौरान एस डी पी ओ अशोक कुमार ने बताया कि पथरगामा बाजार के एक गैराज से एक स्विफ्ट गाड़ी चोरी हुई थी। जिसको लेकर थाना कांड संख्या 150/25 दर्ज किया गया था। दर्ज कांड के आधर पर वाहन की खोजबीन जारी थी। इसी क्रम में तेलनी मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान महागामा की ओर से आ रही एक अल्यूमीनियम रंग की मारुति गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। उसी गाड़ी के पिछे एक अन्य कार भी मोड़ कर भागने लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने उसका पीछा कर दोनों वाहन को पकड़ लिया। जांच के क्रम में पता चला कि यह गाड़ी तो चोरी की है।

पूछताछ के दौरान वाहन पर सवार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि यह वाहन चोरी की है। गाड़ी का रंग बदल कर और गलत नंबर लगा कर चला रहा था। इसको लेकर थाना कांड संख्या 161/25 दर्ज किया गया। वहीं वाहन कार न बी आर 06 बी एच 7339, डब्ल्यू बी 20 एच 3481 और एक बाईक न बी आर 11 ए डी 9466 को बरामद किया गया। साथ ही चार अभियुक्त बारकोप पथरगामा निवासी प्रीतम कुमार पिता गंगा महलदार, चानन जिला साहेबगंज निवासी विक्रम कुमार दास पिता सतीश रविदास, बभनिया ठाकुर गंगटी निवासी लक्ष्मण मडै़या पिता झूलन मडै़या, माधुरी सिवान पुर भागलपुर निवासी तेतर कुमार दास पिता कामेश्वर रविदास को ग़िरफ़्तार किया गया। बताया गया कि प्रीतम कुमार के विरुद्ध पथरगामा थाना में पूर्व से 4 केस दर्ज है। विक्रम दास पर बोआरिजोर थाना में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है। लक्ष्मण मडै़या पर महागामा थाना और ठाकुर गंगटी थाना में एक एक केस दर्ज है। छापामारी दल में थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहायक निरिक्षक गौतम कुमार और गौरव कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें