ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशती के अवसर पर गोड्डा जिला कैरम संघ द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में "पंडित रणजीत झा मेमोरियल एटींथ डिस्ट्रिक्ट कैरम चैंपियनशिप" का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक स्थानीय गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया कि सीनियर, जुनियर एवं सब जूनियर मेल एंड फीमेल कैटेगरी में आयोजित उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह चीफ रेफरी होंगे।
Godda News: पण्डित रणजीत झा मेमोरियल कैरम चैंपियनशिप 24 से इंडोर में
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशती के अवसर पर गोड्डा जिला कैरम संघ द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में "पंडित रणजीत झा मेमोरियल एटींथ डिस्ट्रिक्ट कैरम चैंपियनशिप" का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक स्थानीय गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया कि सीनियर, जुनियर एवं सब जूनियर मेल एंड फीमेल कैटेगरी में आयोजित उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह चीफ रेफरी होंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें