हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह वीरवार को रेवाड़ी दौरे पर रहे। यहां उन्होंने अनाज मंडी का दौरा किया तथा खरीफ की फसल खरीद का जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार रेवाड़ी पहुंचे राव नरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सभी सवालों के बेबाक जवाब दिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार सुसाइड नोट के आरोप, यूपी बरेली एससी युवक की पीट-पीटकर हत्या व चीफ जस्टिस के साथ दुर्व्यवहार लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक व लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि आईपीएस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों व सीएम को सुलझाना चाहिए था लेकिन काबिल आईपीएस अफसर इस तरह के कदम उठाने को मजबूर क्यों हुए यह बड़ा सवाल है। कांग्रेस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। गहन मंत्रणा के बाद कांग्रेस आगे के कदम उठाएगी। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर के हालात बेहद खराब हैं। सीएम के जापान दौरे पर जवाब देते हुए कहा कि 11 साल में कोई निवेश नहीं ला सके बल्कि इसके उलट हरियाणा के उद्योग दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की इंडस्ट्री गुजरात जा रही हैं। हरियाणा सरकार के एक साल पूरा होने पर जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के पास बताने के नाम पर एक साल में कोई उपलब्धि नहीं है। केंद्र और प्रदेश में वोट चोरी कर सरकार बनी थी यह किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश की नायब सरकार को 10 में से जीरो नंबर दिए। राव नरेंद्र सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां पर संस्थाए काम नहीं कर रही किस तरह से लोगों के वोट चोरी हुए बिहार के लोग समझ चुके हैं। बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
गुरुग्राम के पटौदी के बाद रेवाड़ी की नई अनाज मंडी पहुंचे राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान 1600 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा बेचने को मजबूर है। सरकार भावंतर के नाम पर केवल 575 रुपए दे रही है लेकिन किसान को प्रति क्विंटल भारी नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान भाईयो के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पहरे में खाद नहीं बिकनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वीरवार को रेवाड़ी सहित दक्षिण हरियाणा की मंडियों के दौरे पर रहे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष छाबड़ी, पूर्व मंत्री डॉक्टर एमएल रंगा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ऋषि यादव व महेंद्र छाबड़ा तथा दिनेश राजेंद्र ठेकेदार सहित कांग्रेस के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें