Rewari News :: बावल विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने विकास कार्यों को लेकर रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

रेवाड़ी के बावल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को बावल के विधायक डॉ.कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बावल क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बावल के विकास कार्यों को तीव्रता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह की अगुवाई में बावल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होने से क्षेत्र में आमजन को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी है।

  

लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते विधायक डा. कृष्ण कुमार।

विधायक ने कहा कि बावल क्षेत्र के सभी मुद्दों और समस्याओं को खत्म करने के लिए तत्पर है और विधानसभा में भी बावल की आवाज को जोर शोर से उठाया जाता है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को तय सीमा में पूरा करवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बनीपुर ओवरब्रिज निर्माण कार्य को गति प्रदान करे और सर्विस लेन को दुरुस्त करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को  सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करवाया जाए। वहीं विधायक ने समीक्षा बैठक अब हर महीने आयोजित करने का निर्णय भी लिया।


इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने जन समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान भी करवाया। बैठक में एसडीएम मनोज कुमार, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, नायब तहसीलदार श्याम सुंदर, बीडीपीओ संदीप शर्मा और एचएसआईडीसी एजीएम अशोक कुमार सहित पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, नगरपालिका, मार्केट कमेटी आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें