रेवाड़ी के मॉडल टाऊन स्थित बाल भवन में बाल महोत्सव 2025 कार्यक्रम जारी। महोत्सव के तीसरे दिन फन गेम्स, एकल नृत्य, कैट वॉक एवं क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
रेवाड़ी के मॉडल टाऊन स्थित बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल महोत्सव 2025 कार्यक्रम के तीसरे दिन फन गेम्स, एकल नृत्य, कैट वॉक तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी महिला मोर्चा से दीपा भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन अजमेर सिंह गोदारा एवं शुक्रमपाल द्वारा किया गया। वहीं आईजीयू से सुधीर यादव, ज्योत्सना यादव एवं मदन डागर आदि निर्णायक मंडल की भूमिका में नजर आए। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर रेवाड़ी जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि निर्णायक मंडल के सदस्यों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आए नन्हें प्रतिभागियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वीरेन्द्र यादव ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के 40 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। अंत में वीरेंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कुसुम शर्मा, पिंकी, प्रवीण यादव, रोशनी, अजमेर गोदारा, मुग्धा यादव व अन्य मौजूद रहे। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि निर्णायक मंडल के सदस्यों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आए नन्हें प्रतिभागियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के 40 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। वीरेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि दीपा भारद्वाज व नीरू भारद्वाज को पौधा देकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अंत में वीरेंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दीपा भारद्वाज, नीरू भारद्वाज, पिंकी, प्रवीण यादव, रोशनी, अजमेर गोदारा, मुग्धा यादव, अनिल यादव, मनोज कुमार, बाबूलाल, प्रदीप, सतीश कुमार, तेलु, हरेंद्र, नरेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थि और स्टाफ आदि मौजूद रहे।
वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शहर के लोगों को दिवाली की बधाइयाँ देने और खुशी के साथ इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संदेश दिया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बाल भवन से लेकर स्वर्ण जयंती पार्क तक जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों ने लोगों को संदेश दिया कि दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है और इसे हमें लोगों में खुशियाँ बाँटते हुए मनाना चाहिए। यह त्योहार असत्य पर सत्य की बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञान मिटाकर ज्ञान फैलाने का त्योहार है इसे हमें मिल जुलकर प्यार प्रेम से मनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्कूल के अस्सी विद्यार्थियों और दस अध्यापक- अध्यापिकाओं ने अपना सहयोग दिया। बच्चों ने अपने नारों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सद्भावना और सहयोग का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
बाल महोत्सव के तीसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है ::
फन गेम्स (लड़की)–तृतीय वर्ग, प्रथम: भूमि, द्वितीय: कोमल, तृतीय: साक्षी, सांत्वना पुरस्कार: खुशी, घनाकक्षी, हिमांशी_फन गेम्स (लड़का)– तृतीय वर्ग, प्रथम: भूपेन, द्वितीय: जय तृतीय: तनमय सांत्वना पुरस्कार: युवराज, दीपेश सिंह, शोभित-एकल नृत्य–द्वितीय वर्ग प्रथम: गरिमा द्वितीय: मानवी कौशिक तृतीय: परिधि, हाना सांत्वना पुरस्कार : दीपरा गांधी, ईशिका, भानवी, गृतिका, रिया, रूहानी-प्रश्नोतरी - चतुर्थ वर्ग प्रथम : हर्षित व यथार्थ तोमर, द्वितीय : हर्षित व ज्योति तृतीय : खुशी व मेघा, सांत्वना पुरस्कार : मुस्कान व महक, आरुष व हिमांशी, जतिन व दीपिका, कुनाल शर्मा व अदित्या आदि रहे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें