Godda News: सम्पर्क फाउंडेशन और झारखण्ड शिक्षा परियोजना गोड्डा ने टॉप टीचर को किया सम्मानित


गोड्डा के टॉउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2024-2025 में FLN Championship और संपर्क टीवी  से बेहतर उपयोग के लिए टॉप शिक्षक, टॉप विद्यालय और टॉप ब्लॉक को  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टॉप ब्लॉक में महागामा, पथरगामा, ठाकुरगंगटी, बसंतराय और गोड्डा ब्लॉक नॉमिनट किया गया।

निपुण झारखण्ड के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिएसम्पर्क फाउंडेशन ने गोड्डा जिला में 415 स्कूलों में 43 इंच के सम्पर्क स्मार्ट टीवी और सम्पर्क डीवाइस लगाया है,  जिसमें गोड्डा सदर ब्लॉक में 70, महागामा में 71, पथरगामा में 51, मेहरमा में 36, ठाकुरगंगटी में  49, बोआरिजोर में 40, बसंतरात में 49, सुन्दरपहाड़ी में 11और पोड़ैयाहाट में 38 विद्यालयों में सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट टीवी लगाने का कार्य किया है।


सम्पर्क डिवाइस बिना इंटरनेट, बिना किसी रिचार्ज के चलता है, जिससे साधारण कक्षा को स्मार्ट क्लास में बदला जा सकता है, यह डिवाइस कक्षा 1 से कक्षा 5 तक उपयोगी है, डिवाइस में उपलब्ध सभी संसाधन एनसीईआरटी (NCERT) के पाठ्यक्रम के अनुरूप बनाया गया है जिसमें प्रत्येक पाठ को पढ़ाने का pedagogy से बनाया गया स्ट्रक्चर दिया गया है जिसमें - पाठ योजना, प्रत्येक पाठ से सम्बन्धित एनिमेटेड वीडियो,  TLM से सम्बंधित गतिविधि, बच्चों के लिए अभ्यास शीट, बच्चों के मूल्यांकन के लिए  कौन बनेगा करोड़पत्ति के तर्ज पर सम्पर्क दीदी  के सवाल, और कहानी का पिटारा दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, अतिरिक्त जिला कर्यक्रम पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला कार्यक्रम पभारी अजय कुमार संपर्क फाउंडेशन के सौरभ कुमार संपर्क के जिला प्रतिनिधि संतोष तिवारी, महागामा के शिक्षक रीतेश रंजन विभिन्न ब्लॉक के बी.पी.ओ,  संतोष कुमार सिंह,मोनू मंडल इत्यादि उपस्थित थे।

- ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें