ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के समर्थित भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय ने आज व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। यह जनसंपर्क अभियान नारायण साह मंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों क्लबगंज, वारसलीगंज, रेलवे लाइन के उस पार, महमदाबाद, कमलनगर, मोहदीनगर, रामनगर कॉलोनी, कुतुबगंज, बबरगंज, सूर्यलोक कॉलोनी, मोहदीनगर (हरिजन टोला), गणेश मालाकार चौक, मोहदीनगर दुर्गा स्थान, बुढ़िया काली स्थान, मां बुढ़िया विषहरी स्थान, व्यायामशाला, बी टोला, गायत्री मंदिर कुम्हार टोली, गायत्री मंदिर शिवपुरी और शीतला स्थान चौक आदि क्षेत्रों में चलाया गया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपने मुद्दे और क्षेत्र की आवश्यकताओं पर चर्चा की, जिनके समाधान हेतु श्री पांडेय ने पूर्ण प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि भागलपुर का विकास एनडीए की प्राथमिकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास, रोजगार और सुशासन की दिशा में ठोस कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भागलपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष शाह, विधान सभा संयोजक विजय साह, मंडल अध्यक्ष उमा भूषण तांती, वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता, शशि मोदी मंतोष कापरी, आनंद शुक्ला, रघुनंदन चौरसिया रंजीत सिन्हा, मनीष कश्यप तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल प्रमुख, कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि भागलपुर विधानसभा से कमल का फूल खिलाकर एनडीए की सरकार को पुनः सशक्त बनाया जाएगा। जनता में उत्साह और समर्थन की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दी, और लोग मोदी-नीतीश और रोहित पांडेय के साथ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। रोहित पांडेय ने कहा यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि भागलपुर के गौरव और बिहार के विकास का चुनाव है। हम सब मिलकर प्रदेश में विकास, रोजगार और सुशासन की नई कहानी लिखेंगे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें