Bhagalpur News:छवि खराब किए जाने को लेकर विधायक ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के 152 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं बिहपुर विधानसभा-152 से एनडीए गठबंधन का भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेन्द्र हूँ। चुनाव जैसे व्यस्त समय में मैं अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त रहता हूँ। लेकिन छवि खराब करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अबनीश कुमार एवं जन स्वराज पार्टी के बिहपुर से प्रत्याशी पवन कुमार चौधरी लगातार षड्यंत्र के तहत मारपीट का झूठा आरोप लगा कर मेरा छवि खराब करने की कोशिश कर रहें हैं। बीते 29 अक्टूबर को अपराह्न 04:00 बजे निर्दलीय प्रत्याशी अबनीश कुमार के परिवार के सदस्य मेरे पैतृक गाँव में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तो नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, नीतीश मुर्दाबाद, ई० शैलेन्द्र मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उसी बीच में घर की महिलाओं ने कहा कि घर से बाहर निकल कर सड़क पर नारे लगाईये। इतना कहते ही उनलोगों ने फोन कर अवनीश कुमार को बुला लिया। आने के साथ ही महिलाओं के साथ घर में प्रवेश कर दुर्व्यवहार किया और उल्टे सड़क जाम कर भद्दी-भद्दी गालियाँ देना और सोशल मीडिया सहित यूट्यूब पर गलत आरोप लगा कर मुझे बदनाम किया जाने लगा। मुझे आशंका है कि इनके द्वारा तथा और भी जो विरोधी प्रत्याशी हैं, कुछ भी गलत हरकत कर चुनावी माहौल को बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि अवनीश कुमार, पवन चौधरी सहित सभी प्रत्याशियों के परिवार एवं उनके जनसम्पर्क के कम में आयोग द्वारा पूरी सुरक्षा एवं कैमरामैन रहें ताकि कुछ गलत हरकत का भ्रम जो फैलाना चाहते हैं, नहीं हो सकें।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें