Bhagalpur News:4 बिहार बटालियन एनसीसी का औचक निरीक्षण
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल भागलपुर में 4 बिहार बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल एवं सूबेदार मेजर शीतल सिंह द्वारा शुक्रवार को एनसीसी इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की एनसीसी इकाई की विभिन्न गतिविधियों, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा कार्यालय अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व तथा देशभक्ति के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया एवं बच्चों के साथ विद्यालय में हो रहे दीपावली गतिविधि में भी भागीदारी दिखाई। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने विद्यालय की एनसीसी व्यवस्था को उत्कृष्ट बताया और कैडेट्स के उत्साह एवं अनुशासन की सराहना की।
विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिंह ने आगंतुक अधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं विद्यालय स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) प्रदान कर किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को देश सेवा की भावना को सदा जीवित रखने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, एनसीसी अधिकारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति और गर्व की भावना से ओतप्रोत रहा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें