Rewari News :: SCERT की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

राजकीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर के दिशा निर्देशानुसार हिंदी दिवस/पखवाड़ा खण्ड स्तर पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के सभागार में मनाया गया जिसके अंतर्गत मातृभाषा हिंदी पर निर्धारित दस प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी खण्ड के विभिन्न विद्यालयों से विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी श्री राजेश वर्मा ने बताया कि हिंदी दिवस/पखवाड़ा के आयोजन हेतु राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के शिक्षक मनोज कुमार वशिष्ठ को नोडल ऑफिसर नियुक्त करके इनके संयोजन में इन सभी प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक विधिवत संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किया गया।


"हिंदी दिवस/पखवाड़ा के अवसर पर खण्ड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध/कहानी/कविता लेखन,कविता पाठ और भाषण व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि उन्हें अपनी मातृभाषा के महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान किया। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि भी होती है।"


प्रतियोगिताओं के नाम और विजेता

1. *भाषण प्रतियोगिता*

- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम - राधा (मसानी), द्वितीय - पूर्ति (बीकानेर), तृतीय - कृष्ण कांत (गोकलगढ़)

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - शशि (मसानी), द्वितीय - प्रतिभा गोस्वामी (रेवाड़ी), तृतीय -शिवानी (गोकलगढ़)

2. *चित्र देखकर कहानी लेखन*

- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम - तनिषा (गोकलगढ़), द्वितीय - भावना(बीकानेर), तृतीय - उज्ज्वल (मसानी)

3. *स्वरचित कहानी*

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - यशिका (चिल्हड़), द्वितीय - विभा(बीकानेर), तृतीय - दिव्या (रेवाड़ी)

4. *नारा लेखन*

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - किंजल (बूढ़पुर), द्वितीय - नव्या ( चिल्हड़), तृतीय - नैंसी (मसानी)

5. *दृश्य/घटना - वर्णन*

- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम - शिवम(मसानी), द्वितीय - प्रियांक( जोनावास), तृतीय - वंदना (काकोडिया)

6. *अधूरी कहानी पूरी करना*

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - शशि (मसानी) द्वितीय - लक्ष्मी (रेवाड़ी), तृतीय - डिम्पी(बीकानेर)

7. *निबंध प्रतियोगिता*

- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम - संजना(मसानी), द्वितीय - नताशा(बीकानेर), तृतीय - धानवी(गोकलगढ़)

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - सोनिया(चिल्हड़), द्वितीय - तमन्ना(गोकलगढ़), तृतीय -आकांक्षा(रेवाड़ी)

8. *कविता पाठ*

- समूह-1 (कक्षा 4 से 5): प्रथम - दाक्षी (नारायणपुर)

- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम - कंचन (गोकलगढ़), द्वितीय - शालू (गोकलगढ़), तृतीय - निधि (जोनावास)

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - यशिका ( चिल्हड़), द्वितीय -जयंत कुमार (बूढ़पुर), तृतीय - प्रतांजली (बीकानेर)

9. *व्याकरण प्रश्नोत्तरी*

- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम - इशिका यादव(बीकानेर), द्वितीय - मनीष (बूढपुर), तृतीय - एशु( चिल्हड़)

- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम - आकांक्षा मिश्रा(रेवाड़ी), द्वितीय - लक्ष्मी(रेवाड़ी) तृतीय- ईशा(बीकानेर) 10.*चित्र आधारित कविता* 

- *समूह-2 (कक्षा 6 से 8):*

    - प्रथम: हिमेश(बाकानेर)

    - द्वितीय: हेमंत(मसानी)

    - तृतीय: तरुण(मसानी)


इस कार्यक्रम में प्रवक्ता सरिता यादव, सरोज यादव, इंदुबाला, राजपाल यादव का विशेष सहयोग रहा एवं समापन पर बीईओ राजेश वर्मा व प्राचार्या सरोज देवी आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें