Rewari News :: रोटरी क्लब मेन और बेबीज़ प्राइड स्कूल द्वारा ‘Honor of Our Roots’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया


रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन द्वारा बेबीज़ प्राइड स्कूल के सहयोग से "Honor of Our Roots" कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी का विद्यालय परिसर में गर्मजोशी से स्वागत कर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने परिवार की जड़ों से जोड़ना और बुजुर्गों के योगदान को सराहना था।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की अध्यक्ष श्रीमती नेहा शर्मा रहीं और सभी आये हुए बाबा दादी नाना नानी का पटका पहनाकर स्वागत किया और अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे न केवल अपनी सेहत का ध्यान रखें, बल्कि अपने वित्तीय भविष्य की भी समुचित योजना बनाएं। उन्होंने कहा, “हम अकसर देखते हैं कि माता-पिता अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के पालन-पोषण में लगा देते हैं, और बाद में वही बच्चे विदेशों में बस जाते हैं। ऐसे में बुजुर्ग माता-पिता अकेलेपन और आर्थिक असुरक्षा का सामना करते हैं। यदि समय रहते सही स्वास्थ्य और वित्तीय योजना बनाई जाए, तो ऐसी परेशानियों को काफी हद तक टाला जा सकता है।”


नेहा शर्मा ने आज की युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया कि उन्हें अपने माता-पिता और दादा-दादी की ज़रूरतों को समझना चाहिए — ठीक वैसे ही जैसे माता-पिता ने उनके बचपन में बिना कहे उनकी हर आवश्यकता को समझा और पूरा किया। कार्यक्रम की चेयरपर्सन श्रीमती तम्मना ने आयोजन को बेहतरीन ढंग से संयोजित किया। उन्होंने पूरी टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों और उनके दादा-दादी ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें गीत, कविताएँ और छोटे नाट्य मंचन शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। 



स्कूल के चेयरमैन रजत वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, विशेष रूप से सम्माननीय बुजुर्गों का धन्यवाद किया और कहा, "बच्चों को अपने परिवार की जड़ों से जोड़ना बेहद आवश्यक है, ताकि वे न केवल भावनात्मक रूप से मजबूत बनें, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी आत्मसात कर सकें।" उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करते हुए ईश्वर का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्री रजत वर्मा, श्रीमती अनुराधा सेनी, डॉ. डिम्पल, डॉ. नवीन अदलखा, श्री संजय, डॉ अरुण गुप्ता, ज्योति गुप्ता, नेहा लखेरा, हरीश मेहंदीरत्ता, राहुल जैन, वेद प्रकाश कथूरिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें