Rewari News :: गणपत नगर में चित्रकला एवं नृत्य कला प्रतियोगिता के माध्यम से प्रकृति संरक्षण एवं देश भक्ति का संदेश दिया

रेवाड़ी में अपना मन फाउंडेशन, परिस गोपाल ट्रस्ट एवं गणपत नगर निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला, नृत्य कला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 100 से ऊपर बच्चों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता की थीम गणेश उत्सव प्रकृति संरक्षण के साथ रखी गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर गणेश जी के चित्र बनाएं जिसमें प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। नृत्य कला वर्ग में बच्चों ने देश भक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति से वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। राम अवतार जी ने बच्चों को महापुरुषों के बारे में क्विज कराई, बाल विकास परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष परीशा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता कराकर बच्चों को प्रकृति संरक्षण एवं देश भक्ति का संदेश दिया गया है। 



अनुराधा सैनी ने बताया की पिछले 3 वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं इस वर्ष सभी प्रतिभागियों को कपड़े से बने थेले दिए गए एवं सभी से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गईं इस प्रतियोगिता में जज रहे राकेश शर्मा, निशा चक्रवर्ती, अंजली शर्मा जिनका गणपत नगर निवासी अनीता यादव एवं इंदु सैनी ने पौधा देकर स्वागत किया चित्रकला में निरीक्षा एवं प्रियंका ने पहला स्थान, सुहानी सोनी एवं सुशांत ने द्वितीय, श्लोक सैनी, दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नृत्य में रिया को पहला प्रियांशी दूसरा, काव्या शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान पर निरीक्षा द्वितीय स्थान पर दिव्या एवं स्वयं तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को संजीव ने किताबें भेट की। इस दौरान भारत विकास परिषद से जितेश अग्रवाल गणपत नगर से पुष्पा, शोबी, उर्मिला, अपना मन फाउंडेशन से दीपक, सूरज, राहुल ओम, दीपिका, कृपाल ने प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें