Rewari News :: गांव जलियावास के खिलाड़ी संजय पहलवान ने पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया :: अमित स्वामी

 

रेवाड़ी जिले के ग्राम जलियावास निवासी संजय पहलवान सुपुत्र सुभाष चंद ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल पावर लिफिटंग इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में दिव्यांग श्रेणी में 100 कि.ग्रा. वजन वर्ग में डैड लिफट प्रतियोगिता में 260 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त संजय ओवरआल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा हाल ही में बोर्ड आफ कन्ट्रोल आफ क्रिकेट इन इंडिया (बी.सी.सी.आई) द्वारा मान्यताप्राप्त डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट स्पोर्टस एसोसियेशन हरियाणा ने संजय पहलवान का चयन हरियाणा की क्रिकेट टीम के लिए किया है। संजय पहलवान अपनी उपलब्धियों के साथ एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंगमैन्स एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुँचे। 


अमित स्वामी ने संजय पहलवान को सम्मानित करते हुए कहा कि संजय पहलवान ने अपनी लगन और मेहनत से प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी अपने संकल्प व मेहनत के बलबूते नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने संजय पहलवान को भविष्य में उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी अपनी लगन व मेहनत से इसी प्रकार प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड रॉ पावर लिफिटंग एसोसियेशन द्वारा संजय पहलवान का चयन इसी माह में स्पेन के वेलेनेशिया में होने वाली विश्व पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए किया जा चुका है। इस अवसर पर आयरन गेम्स खिलाड़ी उदय गूर्जर, मनीष खटाना, दीपांशु, रोहित सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें