सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी के जन्मदिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन द्वारा स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें क्लब की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. नवीन अदलखा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राधा कृष्ण जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद किया गया तथा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाई तथा इस दिन को यादगार बनाने के लिए मिमिक्री भी की। नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के अध्यक्ष हरीश मेहंदीरत्ता ने विद्यालय के प्रति अपना सहयोग प्रदान किया तथा क्लब की ओर से विद्यालय के स्टाफ सदस्यों के लिए स्वच्छता सामग्री भेंट की। क्लब ने विद्यालय के स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया तथा उन्हें विद्यालय के कल्याण के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. नवीन अदलखा ने शिक्षण पेशे की अपनी कहानी सुनाते हुए छात्रों को कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। मंच का संचालन पूनम भारद्वाज ने बखूबी किया।
रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष राहुल जैन ने सभी प्रतिभागियों और स्टाफ सदस्यों को उनके अनुशासन और व्यवस्था के लिए सभी का आभार जताया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें