रेवाड़ी के मोहल्ला सराय बलभद्र में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महा यज्ञ का समापन हुआ। रविवार को प्रातः काल की वेला में हवन यज्ञ तथा विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कोसली विधायक अनिल यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
रेवाड़ी में संत धाम सराय बलभद्र काली माता मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। आज रविवार को सुबह हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर कोसली विधायक अनिल यादव डहीना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यज्ञ ब्रह्मा के रूप में दड़ौली आश्रम महंत स्वामी समर्पणानंद महाराज उपस्थित हुए तथा कथा व्यास पुरूषोतम महाराज ने यज्ञ संपूर्ण कराया।
मुख्य यज्ञमान के रूप में मंदिर महंत अभय महाराज शामिल हुए। मंदिर के गद्दी नशीन महंत अभय सिंह महाराज ने विधायक को मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। विधायक अनिल यादव ने श्रीमद्भ भागवत का आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से पत्रकार जितेंद्र शर्मा तथा राजेश शर्मा आदि मीडिया प्रतिनिधियों को भागवत पुराण की सम्पूर्ण कवरेज करने और कथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए आभार जताया तथा पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू संगठन से समाजसेवी रविंद्र आशावादी, अनिल आर्य, पंडित दिलीप शास्त्री, चेयरमैन राजकुमार कतोपुरी, सुरेंद्र यादव, समाजसेवी प्रथम अग्रवाल, योगेश शर्मा, डीके यादव, पत्रकार योगेश भारद्वाज, रिंकू सैनी व सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
विधायक अनिल यादव ने मंदिर समिति के साथ काली माता मंदिर का अवलोकन किया और मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति की ओर से पटका पहनाकर और मंदिर का छाया चित्र देकर विधायक का सम्मान किया। मंदिर के महंत अभय सिंह महाराज ने कहा कि इस स्थान पर भागवत पुराण की कथा हुई है यह बहुत ही पावन स्थान है इस स्थान पर बलराम जी का विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब 35 सौ साल पहले राजा वीरभद्र की पुत्री रेवती का विवाह के समय बलराम जी की बारात यहीं इसी स्थान पर रुकी थी। इस स्थान का अपना विशेष महत्व है यहां नर बरगद का पेड़ है जिसके पत्ते बहुत बड़े हैं इसके अलावा यहां समाधि स्थल भी हैं जहां धूनी रमाकर संत महात्मा का वास होता था। इसलिए इस स्थान को संत धाम भी कहा जाता है। महंत अभय सिंह महाराज ने बताया कि इस मंदिर में खुदाई के दौरान काली माता सहित कई देवी देवताओं की मूर्ति निकली थी।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सभी के सहयोग से यहां महाकाली मैया का भव्य मंदिर बनेगा और अगले वर्ष तक भागवत कथा बड़े हॉल में आयोजित की जाएगी। इस दौरान मंदिर के गद्दी नशीन महंत ने विधायक के समक्ष यहां बलराम जी के नाम से एक प्रवेश द्वार तथा रेवाड़ी का नाम राजा रेवत की नगरी रेवती के नाम पर रखने की सिफारिश की। विधायक अनिल यादव ने उनकी मांग को ध्यानपूर्वक सुना तथा मुख्यमंत्री से यहां प्रवेश द्वार तथा रेवाड़ी का नाम बदलने संबंधी मांगे रखने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि सात सितंबर को संत धाम सराय बलभद्र काली माता मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत का आरंभ हुआ था जिसका कल समापन हो गया था इस उपलक्ष में रविवार को प्रातः हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद गोरक्षक सोनू सरपंच के पिताजी शीशराम यादव व कोसली विधायक अनिल डहीना उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके बहुत सौभाग्यशाली दिन है जहां बलराम भगवान की बारात रुकी उसी पावन भूमि पर यह आयोजन हुआ। उन्होंने मंदिर कमेटी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। हवन के पश्चात कन्या पूजन ब्राह्मण पूजन के बाद कलश वितरण किए गए।
Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें