New Delhi News: 152 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति




ग्राम समाचार, नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट:-  देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार को करारी शिकस्त देते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। चुनाव में कुल 725 वोट पड़े, जिनमें से 452 वोट सीपी राधाकृष्णन को मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार को 300 वोट प्राप्त हुए। इस तरह सीपी राधाकृष्णन ने 152 वोटों के बड़े अंतर से विजय हासिल की। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही एनडीए खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और उन्हें संगठन के मजबूत नेता के रूप में जाना जाता है। वे दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। हाल ही में वे जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें