रेवाड़ी में सैनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन व सैनी सभा के पूर्व प्रधान चेतराम सैनी को सैनी महासभा हरियाणा का उपाध्यक्ष बनाया है। जिसके बाद रेवाड़ी सैनी समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर सैनी सभा रेवाड़ी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने महासभा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
चेतराम सैनी ने अपनी नियुक्ति के लिए सैनी महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष धर्म सैनी का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी मेहनत के साथ निर्वहन करेंगे। प्रदेशभर में सैनी समाज के लोगों को एकजुट कर बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए वे प्रदेशभर का दौरा भी करेंगे तथा सभी समाजबंधुओं को जागरुक करते हुए सामाजिक एकता के लिए कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि चेतराम सैनी वर्तमान में सैनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन तथा पूर्व में सैनी सभा (रजि.) रेवाड़ी के प्रधान रहने के साथ-साथ दो बार नगर पार्षद भी रह चुके हैं। जिसके चलते सैनी समाज में उनका बड़ा रुतबा भी है। चेतराम सैनी की नियुक्ति पर सैनी सभा के प्रधान मनोज सैनी, पूर्व प्रधान शशिभूषण सैनी, धर्मेंद्र सैनी, सुंदर सैनी, कैलाश सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी, रामसिंह सैनी समेत तमाम पदाधिकारियों, कॉलोजियम सदस्यों व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से सैनी समाज को बड़ा लाभ होगा। उनकी कार्यकुशलता व समाजसेवा की भावना संगठन को निरंतर मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें