कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के समर्थन में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) द्वारा 20 सितंबर को रांची में आयोजित होने वाले "कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन" को सफल बनाने को लेकर झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा और जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन के नेतृत्व में महागामा प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में सघन संपर्क अभियान चलाया गया।
ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष से शिक्षकों को एमएसपी, सेवानिवृत्ति का उम्र 62 साल एवं शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने की मांग को अमलीजामा पहनाने को झारोटेफ चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान, द्वितीय चरण में ध्यानाकर्षण रैली, तृतीय चरण में जन समर्थन रैली, चौथे चरण में कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन कर अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों को जागरूक किया गया है। वहीं पांचवें और अंतिम चरण में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
प्रखंड संयुक्त सचिव नियाज अहमद ने कहा कि चार चरण का कार्यक्रम काफी सफल रहा अब पांचवें चरण की तैयारी को देखकर यह विश्वास है कि यह कार्यक्रम झारखंड के कर्मचारी आंदोलन के इतिहास में अभूतपूर्व होगा। इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी कर्मचारियों को रांची पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विदित हो कि शिक्षकों को एमएसीपी देने का मुद्दा सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वर्ष 2024 के विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखा गया जबकि शिशु शिक्षण भत्ता को लेकर सरकार ने विधानसभा में सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति प्रदान की है। कई राज्यों में सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से 65 वर्ष तक की गई है और वर्तमान जीवन प्रत्याशा के अनुसार सेवानिवृत्ति की उम्र 62 किया जाना जनहित एवं राज्यहित दोनों में है।
आज महुवारा, लौगाय, मंसूरा, असोता, श्रीमतपुर, नयानगर, जटामा, शीतल, दिग्घी, मोहानी, सामुकित्ता, सिनपुर विद्यालयों का भ्रमण किया गया। विद्यालय भ्रमण के दौरान प्रखंड उपाध्यक्ष नीलेश कुमार, शहजाद अनवर, राजेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें