![]() |
| अंचलाधिकारी ,शिक्षक आलोक कुमार सिंह |
गोड्डा : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महगामा में शिक्षक अभिभावक समागम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महगामा अंचलाधिकारी श्री खगेन महतो उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाल संसद ने मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों का स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर के अंचलाधिकारी द्वारा कि गई कार्यक्रम की शुरुवात की गई।तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में बारी-बारी से अभिभावक तथा शिक्षक गण ने अपने-अपने बातों को रखा. कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा की गई, पठन-पाठन, ड्रॉप आउट विद्यांजलि कार्यक्रम को कैसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाए पर चर्चा की गई।रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चियों को पुरस्कृत किया गया।स्वागत भाषण वार्डन रीता हेंब्रम द्वारा दिया गया।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मिन्हाज आलम द्वारा दिया गया। मंच का संचालन शिक्षिका मोनिका शर्मा तथा आलोक कुमार सिंह ने किया ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें